कुल्लू : कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर तलोगी में के एक होटल में एक विदेशी सैलानी ने एक होटल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सदर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। मृतक आयरलैंड का निवासी है, उसकी पहचान बेंडलमम (54) के रूप में हुई है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा आयरलैंड एंबैसी को सूचना दी गई है।
