घग्गर व सहायक नदियों में प्रदूषित कचरे की जांच व इसे रोकने के लिए विशेष कार्यबलों का गठन

घग्गर व सहायक नदियों में प्रदूषित कचरे की जांच व इसे रोकने के लिए विशेष कार्यबलों का गठन

शिमला: राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अनुरूप प्रदेश सरकार ने घग्गर तथा इसकी सहायक नदियों को प्रदूषित करने वाले तथा निर्धारित मानकों से अधिक प्रदूषित कचरा डालने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए प्रदेश तथा ज़िला स्तर पर विशेष कार्यबलों का गठन किया है। राज्य स्तरीय विशेष कार्यबल में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण, विज्ञान तथा तकनीकी, अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास को शामिल किया गया है जबकि  सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है।

सोलन तथा सिरमौर ज़िला स्तरीय विशेष कार्यबल में संबंधित उपायुक्त, संबंधित ज़िलों के प्रतिनिधि तथा ज़िला सत्र न्यायाधीश, संबंधित पुलिस अधीक्षक, संबंधित ज़िला स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी शामिल किए  गए हैं और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ज़िला स्तरीय विशेष कार्यबल के सदस्य सचिव होंगे।

ज़िला स्तर का विशेष कार्यबल उन लोगों को चिन्हित करने के लिए उत्तरदायी होगा जो औद्योगिक अवशिष्ट तथा नगर जनित अवशिष्ट को घग्गर तथा इसकी सहायक नदियों में डालकर इसके जल को प्रदूषित कर रहे हैं तथा यह कार्यबल अपनी मासिक रिपोर्ट राज्य स्तरीय विशेष कार्यबल को सौंपेगा।

राज्य स्तरीय विशेष कार्यबल अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपेगा। ऐसी सभी रिपोर्टें पर्यावरण, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग की वैबसाईट के अतिरिक्त राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैबसाइट पर भी अपलोड की जाएंगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *