प्रारूप सूचियों में आपत्तियां व सुझाव दर्ज करवा सकेगी जनता : उपायुक्त

2 से 8 सितंबर 2024 कार्यालय में  उपलब्ध रहेगी सूची

आपत्तियों का निपटारा 12 सितंबर तक किया जाएगा

शिमला: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला के समस्त आठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार कर दी गई है। यह सूचियां सबंधित 2 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक जन साधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला की आठ विधानसभा क्षेत्रों जिनमें 60-चौपाल, 61- ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63- शिमला (शहरी), 64- शिमला (ग्रामीण), 65-जुब्बल-कोटखाई, 66-रामपुर (अ०जा०), और 67-रोहडू (अ०जा०), जो कि 4-शिमला (अ०जा०), संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे समाविष्ट है । इनके  मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियाँ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानानुसार तैयार की गई है, जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान कार्यालय व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप-मण्डल अधिकारी (ना०), चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला (शहरी), शिमला (ग्रामीण), जुब्बल कोटखाई, रामपुर और रोहडू व जिला शिमला के समस्त उपमंडलीय निर्वाचन (तहसीलों/उप-तहसीलों) में उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना तथा समायोजन के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो तो अधोहस्ताक्षरी अथवा संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते है।

 जनसाधारण से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटारा अधोहस्ताक्षरी द्वारा  12, सितम्बर, 2024 तक किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed