नूरपुर: 19 जुलाई को आयोजित होगा जिलास्तरीय नागनी माता मेला; एसडीएम ने बैठक कर की तैयारियों की समीक्षा

नूरपुर: नागिनी माता मंदिर में 19 जुलाई को आयोजित होने वाले पारंपरिक एवं आस्था से परिपूर्ण जिलास्तरीय नागनी माता मेले को लेकर आज एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि मेले में प्रतिवर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, अतः आवश्यक है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से पूर्व तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा करें।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्र की समुचित साफ-सफाई, पीने के पानी की निर्बाध आपूर्ति तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही,पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल और पार्किंग व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

एसडीएम ने कहा कि नागनी माता मेला क्षेत्र की आस्था का केंद्र है, और इसका आयोजन सांस्कृतिक व धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजनों में प्रशासन और आम जनता के सामूहिक प्रयासों से ही सफलता मिलती है।

बैठक में तहसीलदार राधिका सैनी,बीडीओ अशोक कुमार,बीईईओ अजय सहोत्रा, विद्युत बोर्ड के एसडीओ भूपिंदर,खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार,मंदिर कमेटी के प्रधान प्रीतम सिंह, नागनी पंचायत प्रधान राजबंत कौर सहित पुलिस, स्वास्थ्य,जलशक्ति तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed