मंडी : 23 जून को खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट

चेतावनी : लारजी डैम से (1 जुलाई) रविवार सुबह ब्यास नदी में छोड़ा जाएगा पानी, न जाए नदी के नजदीक

मंडी : लारजी डैम से रविवार यानि कल 1 जुलाई सुबह भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक डैम की फ्लशिंग के चलते पूरे डैम को खाली किया जाएगा और 24 घंटों तक पानी छोड़ने का क्रम लगातार जारी रहेगा। इस बारे में मंडी जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दी है और लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है।

एडीएम मंडी राजीव कुमार ने बताया कि लारजी डैम प्रबंधन को पानी छोड़ने से पहले सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को सुबह 6 बजे से 2 जुलाई सुबह 6 बजे तक पानी छोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति ब्यास नदी के नजदीक न जाए। पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाया जाएगा और मोबाईल व्हीकल एनएच पर दौड़ाई जाएगी।

बता दें कि लारजी डैम के पांच गेट हैं और कल इन सभी गेटों को खोल दिया जाएगा। इससे भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में आएगा जिससे नदी के जलस्तर में भारी ईजाफा होने वाला है। वहीं छोड़े गए पानी का असर ब्यास नदी पर आगे बने पंडोह डैम पर पड़ेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *