हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

नौणी विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

  • 4 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में पहली काउन्सलिंग

नौणी : डॉ. वाई.एस. परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने 16 जून को आयोजित स्नातक प्रवेश परीक्षा (यूजीईई-2018) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के 5300 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय के बीएससी (ऑनर्स) औदयानिकी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी और बी-टेक बायोटेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा की मेरिट लिस्ट में आकृति शर्मा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है,जबकि सौरव भारद्वाज और अरुशी वालिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अक्षिता और शौर्या शर्मा क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और निम्न लिंक http://www.yspuniversity.ac.in/download/result-ugee-2018.pdf पर उपलब्ध है।

विश्वविद्यालय के एल एस नेगी ऑडिटोरियम में 4 जुलाई को पहली काउन्सलिंग होगी। परीक्षा में 53 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार काउन्सलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को काउन्सलिंग के समय अपनी 10वीं और 12वीं कक्षाओं की मार्कशीट,पिछले स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र और हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्र (HP bonafide/ domicile certificate) और अन्य श्रेणी प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो) को साथ लाना होगा। इसके अलावा,वो छात्र जो इन विषयों में स्वयं वित्त पोषित सीटों (self-financed seats) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ 7 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। स्व-वित्त पोषित सीटें पूरे भारत के छात्रों के लिए खुली हैं और एड्मिशन 12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  −  2  =  1