नारकंडा : शिमला के नारकंडा के बतनाल में मंगलवार रात वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 5 युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारकंडा के बतनाल में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक वाहन (HP 06A-8775) गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 5 युवकों जेऊ राम पुत्र चेरुराम गांव जाहु डिम डाकघर ननखड़ी, बालकृष्ण पुत्र प्रताप सिंह गांव जाहु डीम, अंशुल पुत्र जगदीश गांव जाहू डीम, हैप्पी पुत्र गोविंद गांव जाहू डीम ननखड़ी व राहुल पुत्र रमेश चंद गांव डमाड़ी तहसील कुमारसैन की मौके पर ही मौत हो गई। एस.एच.ओ. कुमारसैन सन्नी गुलेरिया ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
हादसे की सूचना मिलते ही नारकंडा और कुमारसैन से पुलिस टीम, फायर टीम, एस.एच.ओ. व एस.डी.एम. मौके पर पहुंच गए हैं तथा शवों को निकलने का कार्य जारी है।