CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित...हिमाचल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

CBSE 10वीं के नतीजे जारी

CBSE 10th result 2018 declared: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

रिजल्ट के मुख्य बिंदु

  • – कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
  • – लड़कियों ने मारी बाजी, 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। 85.32 लड़के पास हुए।
  • – इस बार 4 स्डूटेंड्स ने टॉप किया है। चारों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। चारों पहले स्थान पर हैं।
  • प्रखर मित्तल- डीपीएस, गुड़गांव- 500 में से 499
  • रिमजिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)- 500 में से 499
  • नंदिनी गर्ग – स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)- 500 में से 499
  • श्रीलक्ष्मी जी – भवन विद्यालय, कोच्चि- 500 में से 499

– सरकारी स्कूलों में पास परसेंटेज 63.97 फीसदी

  • – 11.45 फीसदी बच्चों की कंपार्टमेंट आई
  • – दिव्यांग वर्ग में गाजियाबाद की सान्या गांधी के भी 489 नंबर आए
  • – दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने मारी बाजी, 489 नंबर के साथ रहीं टॉप पर
  • – 27476 बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए
  • – 131493 बच्चों ने 90 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए
  • – सबसे ज्यादा फीसदी बच्चे तिरुवनन्तपुरम के पास हुए, 99.60 फीसदी बच्चे पास हुए, वहीं दिल्ली के 78.62 फीसदी बच्चे पास हुए
  • – सबसे ज्यादा फीसदी बच्चे तिरुवनंतपुरम के पास हुए, 99.60 फीसदी बच्चे पास हुए, वहीं दिल्ली के 78.62 फीसदी बच्चे पास हुए

CBSE CLASS 10th Results 2018 ऐसे करें चेक

  •  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
  • Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें।
  • जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं यो प्रिंटआउट ले सकते है।

इस बार 10वीं का मैथ्स का पेपर लीक होने के चलते काफी हंगामा हुए था। सीबीएसई ने मैथ्स का पेपर दोबारा न कराने का फैसला लिया था।

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे 26 मई को घोषित कर दिए थे। 12वीं में 83 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 500 में से 499 अंक प्राप्त कर नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया।                     www.cbseresults.nic.in,  www.cbse.nic.in and www.results.nic.in

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *