बद्दी : हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा में सरकारी स्कूल के समीप बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। औद्योगिक हब बददी के काठा में वीरवार को भड़की आग में कई झुग्गियां पल भर में राख हो गई। इन झुग्गियों की चपेट में नौ साल का मासूम भी आ गया। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर की लीकेज बताया जा रहा है। आगजनी में नौ साल का एक बच्चा जल गया और उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान मासूम झुग्गी में आराम कर रहा था। जानकारी के अनुसार, आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा झुगियों इसकी चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पहुंची और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने 2 दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई, फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर है और जांच कर रहे हैं।
