अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी: बी-फार्मेसी पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से…

शिमला: अटल मेडिकल और रिसर्च विवि नेरचौक ने बी-फार्मेसी आयुर्वेद पहले सेमेसटर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए विवि की ओर से परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि 15 फरवरी निर्धारित की है। शेड्यूल के मुताबिक 15 से लेकर 17 फरवरी को ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। 17 फरवरी को ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि होगी। 20 तक परीक्षाओं की फीस भरने की अंतिम तिथि होगी, जबकि इसके बाद 2,000 लेट फीस भरनी पड़ेगी। 22 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने को संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाने की अंतिम तिथि होगी। 24 फरवरी को अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और 15 मार्च तक चलेंगी। अटल मेडिकल और रिसर्च विवि नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि इन तिथियों के मुताबिक फार्म भरें और फीस भी जमा करवाएं। जारी की गई डेटशीट में 27 फरवरी को फंडामेटल्स ऑफ आयुर्वेद और स्वास्थ्यवृत्ता री परीक्षा होगी। एक मार्च को हयूमनएनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी की परीक्षा होगी। तीन मार्च को फंडामेटल्स ऑफ भाईसाहज्य कल्पना भाग एक की जबकि छह मार्च को फंडामेंटल्स द्रव्यगुणा विज्ञान भाग एक की परीक्षा होगी। नौ मार्च को फार्मास्वीटिकल बायोलॉजी की परीक्षा और 13 मार्च को कंप्यूटर एंड इट्स एप्लीकेशंस इन फार्मास्वीटीकल , साइसेंज की परीक्षा होगी। 15 मार्च को अंतिम परीक्षा इन्वायरमेंट साइंसेज की परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed