सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए 18 सितंबर को साक्षात्कार

पधर : रोजगार कार्यालय पधर मे कार्यरत सुनील कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर ( केवल पुरुष) के 100 पदों को भरने हेतू बेरोजगार युवाओं के लिए साक्षात्कार 18 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे उप-रोजगार कार्यालय पधर में लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं और आयु 19 से 40 वर्ष,लम्बाई 168″ से० मी० व वजन 55 से 95 किलो होना चाहिए। आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चहिए। चयनित आवेदकों को निर्धारित वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी इंश्योरेंस, पेंशन आदि अन्य लाभ भी दिए जायेगे। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए कार्यालय में आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों को यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगा और कंपनी के नियम अनुसार चयनित आवेदकों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और कंपनी के मांग पत्र के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण शुल्क जिसमें वर्दी फीस, आवास व खाना और अन्य शुल्क वहन करने होंगे और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय उत्तरदाई नहीं होगा। इससे संबंधित कंपनी की जवाब देही होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed