जिला परिषद मण्डी की त्रैमासिक बैठक अब 19 सितम्बर को

मण्डी : जिला परिषद मण्डी की त्रैमासिक बैठक अब 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सम्मेलन कक्ष, भ्यूली में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा करेंगे। जिला परिषद मंडी के सचिव अंचित डोगरा ने बताया कि यह बैठक पूर्व निर्धारित तिथि 12 सितम्बर को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से स्थगित की गई है । अब यह बैठक 19 सितम्बर को आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं, निर्माण कार्यों, पंचायतों में चल रही गतिविधियों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, मनरेगा तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है।

बैठक में जिला परिषद सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। वे अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं और सुझाव बैठक में प्रस्तुत करेंगे, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके। सचिव ने सभी सदस्यों और अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर विकास कार्यों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed