शिमला: शहरी विकास एवं नगर तथा ग्राम नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने आज विश्राम गृह मालिक द्वारा कसौली की सहायक नगर नियोजक शैल बाला की गोली मार कर हत्या की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शैल बाला सर्वाच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार गेस्ट हाउस को गिराने के लिए शुरू किए गए अभियान के अन्तर्गत कसौली में विभागीय दल का नेतृत्व कर रही थीं।
मंत्री ने घटना की कड़ी निंदा की है तथा शोक संतप्त परिवार सदस्यों के साथ अपनी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।