राज्य सरकार देगी मोसुल प्रभावितों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता

शिमला: ईराक के मोसुल में आईएसआईएस आतंकियों द्वारा वीभत्स एवं कार्यतापूर्ण आतंकी कृत्य में मारे गए चार हिमाचलीओं के परिजनों को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। ये हिमाचली वर्ष 2014 से लापता 35 अन्य भारतीयों के साथ शामिल थे, जिनका केन्द्र सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद भी पता नहीं लगाया जा सका। इन चार हिमाचलीओं में तीन कांगड़ा तथा एक मण्डी जिला से सम्बन्ध रखता था।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। ठाकुर ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों के साथ बातचीत की और कहा कि इस दुःखद घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कांगड़ा जिला के धर्मशाला के निकट पासू गांव के स्व. अमन के बड़े भाई रमन, कांगड़ा जिला के लंज के स्व. इन्द्रजीत सिंह के पिता परदेसी राम, कांगड़ा जिला के फतेहपुर के स्व. सन्दीप कुमार के पिता दिलावर सिंह तथा मण्डी जिला के ग्राम पंचायत बायला के स्व. हेमराज के पिता बेलीराम से बातचीत की।

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि मानवता के प्रति क्रूरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी सभी द्वारा निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इन्हें खोजने तथा जीवित वापिस लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए परन्तु विधाता को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा कि यह सभी अपने परिवारों के सदस्यों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए आजीविका कमाने विदेश गए थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *