प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

आठ डीएसपी इधर से उधर

शिमला:प्रदेश  सरकार ने आठ एचपीएस अफसरों को इधर-उधर किया है। जानकारी के मुताबिक ऊना में डीएसपी (विजिलेंस और एसीबी) तैनात आशीष शर्मा को डीएसपी कुल्लू (मुख्यालय) लगाया गया है। लाहुल स्पीति के केलांग में डीएसपी तैनात संजय कुमार को वहां से इसी पद पर बिलासपुर भेजा है। बिलासपुर में डीएसपी तैनात सोमदत्त को मध्य रेंज मंडी में  डीएसपी (सीआईडी) लगाया गया है। वहीं, शिमला में तैनात डीएसपी (स्टेट नारकोटिक्स ड्रग्स) भोपिन्दर सिंह बरागटा को यहां से बदलकर सिरमौर जिले के कोलर स्थित छठी आईआरबी  में डीएसपी लगाया है।

उधर, सरकार ने मध्य रेंज मंडी में डीएसपी (सीआईडी) मनोहर लाल के यहां से ट्रांस्फर कर बरागटा के स्थान पर लगाया है। वहीं, छठी बटालियन कोलर में तैनात डीएसपी हरीश कुमार शर्मा को यहां से बदलकर लाहुल स्पीति के केलांग में डीएसपी लगाया गया है। डीएसपी कुल्लू अरुण मोदी को वहां से बदलकर डीएसपी करसोग लगाया गया है। जबकि करसोग के डीएसपी राम करण को वहां से ट्रांस्फर कर चंबा के सलूणी में डीएसपी लगाया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी करते हुए नई तैनाती वाले स्थानों पर तुरंत ज्वाइन करने को कहा है। याद रहे कि करसोग के डीएसपी राम करण ही इन दिनों जंजैहली में में चल रहे एसडीएम ऑफिस वाले बवाल के चलते इन दिनों जंजैहली में ड्यूटी दे रहे थे। जंजैहली, करसोग के डीएसपी के क्षेत्र तहत आता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *