आज “प्रदेश कैबिनेट” की बैठक में क्या रहा खास…विशेष रिपोर्ट

स्वास्थ्य क्षेत्र

मुख्यमंत्री स्टार्टअप/इनोवेशन प्रोजेक्टस/नई औद्योगिक योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री स्टार्टअप/इनोवेशन प्रोजेक्टस/नई औद्योगिक योजना को मंजूरी

  • मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत फनोती में आवश्यक स्टाफ सहित स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने को दी स्वीकृति।
  • ऊना जिला के बसाल में आवश्यक स्टाफ सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति।
  • मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के कोटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ऊना जिला के थानाकलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांगड़ा जिला के मझीन सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक स्टाफ सहित स्तरोन्नत करने को मंजूरी प्रदान की।
  • मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के श्वाद में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यक स्टाफ सहित खोलने की मंजूरी की प्रदान।

अन्य मुख्य निर्णय

  • मंत्रिमण्डल ने 31 मार्च, 2016 को मनरेगा के अन्तर्गत 1004 तकनीकी सहायकों, जिन्होंने पांच वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, को दिहाड़ीदार बनाने तथा मनरेगा के अन्तर्गत 26.09.2012 से कार्य कर रहे 663 तकनीकी सहायकों की सेवाएं नियमित करने का निर्णय लिया।
  • बैठक में प्रदेश के लोगों को राज्य अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रापण तथा वितरण प्रणाली के तहत गु्रप-1 में काले चने प्राप्त करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने भरमौर के आईटीडीपी यात्री निवास को परिधि गृह में बदलने को स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त, कांगड़ा जिला के रियात खण्ड के अन्तर्गत गांव दराला तथा पत्तन (शाहपुर) में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला के उपर तकारला गांव तथा नेहरी पंचायत के गांव खरोटा में प्राथमिक पाठशाला खोलने को भी मंजूरी प्रदान की।
  • बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में लोक निर्माण विभाग-सी अनुभाग को सृजित कर उपयुक्त स्टाफ मुहैया करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के राजगढ़ पुलिस थाने के अन्तर्गत फटी पटेल के पझौता में पुलिस चौकी खोने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिला के कन्दरौड़ी में आऊट पोस्ट राजकीय रेलवे पुलिस को दोबारा खोलने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • बैठक में लाहौल-स्पिति जिला के झालमा में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल करने का निर्णय लिया गया। कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत धौगी के रूवाड़ गांव में पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमण्डल ने उप-तहसील देहा के घुंड तथा बगेन पटवार वृत्त को ठियोग तहसील में जोड़ने का निर्णय लिया।
  • बैठक में राज्य में पांच निजी नर्सिंग संस्थानों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने को स्वीकृति प्रदान की गई तथा आठ निजी नर्सिंग संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रम आरम्भ करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

नियम तथा संशोधन

  • मंत्रिमण्डल ने हि.प्र. भवन तथा अन्य सन्निर्माण कर्मकार नियम, 2008 में नियम-263 (1), नियम 263 (2) के संशोधन तथा नियम 286 (ए) तथा 286 (बी) को जोड़ने का मंजूरी प्रदान की।
  • बैठक में विधिक लीगल मिट्रोलॉजी एक्ट-2009 के तहत सरकार द्वारा अनुमोदित परीक्षण केन्द्र (जीएटीसी) नियम-2016 बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान।
  • मंत्रिमण्डल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन के लिए दिशा-निर्देशों को मंजूरी प्रदान की।

 

Pages: 1 2

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *