कुल्लू : पार्वती नदी में पर्यटक गिरा, अभी तक लापता

पैर फिसलने से गोबिंद सागर झील में डूबा 60 वर्षीय व्यक्ति, मौत

ऊना: बंगाणा उपमंडल के गोविंद सागर झील के लठियाणी घाट पर शनिवार को बड़सर के एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। डूबने वाला व्यक्ति बड़सर में सब्जी की दुकान चलता था। बताया जा रहा है कि सागर झील के घाट पर वह मछलियों को गोलियां डालने के लिए आया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह झील में डूब गया। जानकारी के मुताबिक बड़सर कस्बे का प्रदीप कुमार (60 वर्ष) दोपहर 12 बजे के करीब गोविंद सागर झील के लठियाणी घाट पर मछलियों के लिए गोलियां डालने आया था। इस दौरान गोलियां डालते वक्त पैर फिसलने से वह झील में डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे डूबते हुए देखा, लेकिन जब तक प्रदीप को लोगों ने झील से बाहर निकला, तब तक उसकी मौत हो गई। एसडीएम सोनू गोयल ने बताया कि एक व्यक्ति की गोविंद सागर झील में पैर फिसलने के कारण मौत हो गई. शव को परिजनों को सौंप दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed