शिमला: गुम्मा HPMC में स्प्रे ऑयल की किल्लत पर भड़की भाजपा, नीलम सराईक ने सरकार को घेरा
शिमला: गुम्मा HPMC में स्प्रे ऑयल की किल्लत पर भड़की भाजपा, नीलम सराईक ने सरकार को घेरा
शिमला: भाजपा नेत्री नीलम सराईक ने गुम्मा स्थित एचपीएमसी केंद्र में स्प्रे ऑयल व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार और एचपीएमसी प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही सीधे तौर पर बागवानों के साथ अन्याय है। नीलम सराईक ने कहा कि पहले से ही बागवान मौसम की मार और बढ़ती उत्पादन लागत से जूझ रहे हैं, ऐसे में सरकारी अव्यवस्थाओं का अतिरिक्त बोझ उन पर डाला जा रहा है। आवश्यक इनपुट्स की कमी से बागवानी कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करते हुए गुम्मा एचपीएमसी केंद्र में स्प्रे ऑयल सहित सभी जरूरी सामग्री का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने की मांग की। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो बागवानों का रोष सड़कों पर दिखाई देगा। भाजपा नेत्री ने स्पष्ट किया कि बागवानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।