राहत और बहाली कार्यों पर दिए निर्देश, कहा- आवश्यक सेवाएं बहाल करना प्राथमिकता
कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आनी उपमंडल का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को त्वरित गति प्रदान करने और सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 305 के कई स्थानों पर 100 मीटर तक धंसने का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच विभाग को तकनीकी समाधान निकालने और जलोड़ी जोत तक बस योग्य मार्ग जल्द बहाल करने के लिए कहा। एसडीओ एनएच आरएम शर्मा ने बताया कि कई स्थानों पर क्रेटवॉल लगाने की आवश्यकता है, जिसके लिए कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने सड़क बहाली के लिए टेंडर प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर बल दिया।
तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा ने बताया कि 31 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। उपायुक्त ने पटवारी और संबंधित स्टाफ को प्रभावित लोगों को समय पर राहत प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटारना में हाल ही में हुए हादसे का भी जायजा लिया और वहां धंस रहे भवनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
बीडीओ आनी विद्या चौहान को पंचायतों में हुए नुकसान का आकलन करने और आगामी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जलोड़ी से लुहरी तक एनएच 305 और इसके आसपास के नुकसान का प्राकलन तैयार करने को कहा।
उपायुक्त ने क्षेत्र में सेब की बची हुई 15 फीसदी मंडियों तक पहुंचाने के लिए पेश आ रही समस्याओं पर भी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने बस सेवाओं को जल्द बहाल करने और सड़क मार्गों को खोलने के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम आनी लक्षमण कनेट ने राहत और मुरम्मत कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपमंडल में हुए सभी विभागों से संबंधित नुकसान पर भी उपायुक्त को फीडबैक दिया।
दौरे के दौरान एसडीएम आनी लक्षमण कनेट, तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा, बीडीओ आनी विद्या चौहान, एसडीओ लोक निर्माण विभाग मनीष कुमार, एसडीओ एनएच आरएम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।