रिकांगपिओ : जिला रोजगार अधिकारी किन्नौर सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने आज यहां बताया कि जिला किन्नौर में औरो वीविंग मिल्स ( इकाई वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड ) साई रोड बद्दी हिoप्रo द्वारा लड़कों व लड़कियों के लिए मशीन आपरेटर के 100 पद के लिए परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन्होनें आईoटीoआईo किया है उनके लिए फीटर क 5 पद, इलेक्ट्रोनिक के 2 पद, सिलाई तकनीक, कढाई, व फैशन डिजाइनिंग के 50 पद तथा दसवीं व बारवीं कक्षा पास लिए 43 पद भरे जाएगें।
सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा इन पदों के लिए वेतन 12,750 रुपए प्रतिमाह होगा तथा लडकियों के लिए हॉस्टल की सुविधा की उपलब्ध करवाई जाएगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से सम्बन्धित योग्यता रखते हो, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के नाम रोजगार कार्यालय में आनलाईन पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वे आवेदक सम्बंधित साईट eemis.hp.gov.in में जा कर आनलाईन पंजीकृत कर सकते है और अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 29 जनवरी, 2026 को जिला रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ में प्रातः 10ः00 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 88947-19920 या 01786-222291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।