रिकांगपिओ : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 24 से 26 जनवरी, 2026 को किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। राजस्व मंत्री 24 जनवरी, 2026 को पूह विकास खण्ड की मूरंग तहसील के रिस्पा पंचायत के स्कीबा गांव में ट्रक पार्किंग मैदान में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 25 जनवरी, 2026 को पंचायत भवन तेलंगी, महिला मंडल भवन तरखवा तथा सामूहिक सेवा केन्द्र तेलंगी का उद्घाटन करेंगे व जन-समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरान्त राजस्व मंत्री अपने गृह क्षेत्र कल्पा में बौद्ध मंदिर का उद्घाटन करेंगे।












