अनुराग ठाकुर बोले- हिमाचल में कांग्रेस का कुनबा बिखरा हुआ; तालमेल कम तनाव ज़्यादा
अनुराग ठाकुर बोले- हिमाचल में कांग्रेस का कुनबा बिखरा हुआ; तालमेल कम तनाव ज़्यादा
हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर में आज ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल सरकार में मंत्रियों की आपसी खींचतान व अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न पर बोलते हुए कहा कि में इस सरकार में कांग्रेस का कुनबा बिखरा हुआ है और कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों, अधिकारियों व मंत्रियों में तालमेल का अभाव है जोकि हिमाचल के हित में नहीं है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, हर साल आपदा कहर बरसा रही है और यह सरकार राहत बचाव कार्यों में फिसड्डी साबित हो रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है मगर यह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। विकास का प्रथम पैमाना है कि tमें तालमेल ठीक होना चाहिए तभी जमीन पर विकास कार्यों को बल मिलता है, लोगों की भलाई के काम हो पाते हैं। हिमाचल में आजकल कर्मचारियों, अधियाकारियों व सरकार में तालमेल कम तनाव ज़्यादा दिख रहा है। आज हिमाचल में सरकार के कामकाज पर सरकार के मंत्री ही सवालिया निशान लगा रहे हैं। मेरा सवाल है कि क्या यह तनाव सरकार और कांग्रेस को बिखरावट की ओर ले जा है? क्या ये तनाव प्रदेश में रुके विकास कार्यों को और ठप्प नहीं कर रहा है? क्या ये तनाव हिमाचल को और बड़े कर्ज में डुबायेगा? क्या मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच ये तनाव ऐसे ही बढ़ता जायेगा? आज तनाव इतना बढ़ गया है कि एक मंत्री सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है, दूसरा मंत्री उसे काउंटर करता है, तीसरा मंत्री आकर पहले मंत्री की सपोर्ट करता है, मुख्यमंत्री का बयान कुछ और आता है। इतना बिखरा हुआ। कुनबा आज तक किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिला”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आखिरकार ये मंत्रियों की आपस में लड़ाई, ये बेचैनी व तनाव के पीछे सरकार के क्या निर्णय रहे होंगे ये एक बड़ा सवाल है। आख़िरकार अधिकारी यदि प्रदेश हित में काम नहीं कर रहे तो उन्हें बाहरी या प्रदेश का कह के अलग-अलग भेदभाव करना है, या कोई भी अधिकारी जो प्रदेश हित में काम नहीं कर रहा उस पर सवाल खड़ा कर उचित निर्णय लेना न्यायसंगत है “