ताज़ा समाचार

शिमला; विक्रमादित्य सिंह 18 जनवरी को चनोग व 20 जनवरी को कोट गेहा के प्रवास पर

विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 जनवरी, 2026 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चनोग के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि विक्रमादित्य सिंह 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे कफ़लेड की संपर्क सड़क, पवाबो से सुजाना तथा शाल से चनोग संपर्क सड़क की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत लोक निर्माण मंत्री पवाबो में वन निरीक्षण हट, बरोग, कफलेड व सुजाना में खेल मैदान तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल चनोग के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री 20 जनवरी, 2026 को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत कोट गेहा में नवनिर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed