9 वीं और 11वीं में पार्श्व प्रवेश Lateral Entry परीक्षा-2026 का आयोजन 7 फरवरी को

बिलासपुर: पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में पार्श्व प्रवेश ¼Lateral Entry½ हेतु पार्श्व प्रवेश परीक्षा-2026 का आयोजन 7 फरवरी 2026 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र एवं रोल नंबर संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा नौवीं के लिए अभ्यर्थी https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 तथा कक्षा ग्यारहवीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_11 पर जाकर अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह जानकारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा राकेश कटोच ने दी।

उन्होंने बताया कि सी.बी.एस.ई. के निर्देशानुसार किसी भी अभ्यर्थी को बिना प्रवेश पत्र अथवा रोल नंबर के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी असामान्य परिस्थिति में यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई आती है तो अभ्यर्थी पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा, जिला बिलासपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

कक्षा नौवीं की पार्श्व प्रवेश परीक्षा का परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), बिलासपुर निर्धारित किया गया है, जबकि कक्षा ग्यारहवीं की पार्श्व प्रवेश परीक्षा पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में आयोजित की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed