हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित सैनिक स्कूल सुजानपुर के भवन में मंगलवार को अचानक आग भड़क गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सैनिक स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक से अचानक काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। आग लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया। इस अग्निकांड में स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक की ऊपरी मंजिल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जिस हिस्से में आग लगी, वहां रिपेयरिंग और मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आग की चपेट में आए कमरों में बड़ी संख्या में कंप्यूटर और अन्य शैक्षणिक सामग्री रखी हुई थी, जिससे संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह काबू में है और किसी के झुलसने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
राहत की बात यह रही कि इन दिनों सैनिक स्कूल में अवकाश चल रहे हैं, जिस कारण स्कूल परिसर में कोई भी छात्र मौजूद नहीं था। इस वजह से किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। हालांकि आग से स्कूल की संपत्ति को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है और संबंधित विभाग द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।