मण्डी: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत उपमंडल-2 मंडी के अंतर्गत तल्याहड़ में बिजली बिलों के भुगतान के लिए संचालित कैश काउंटर को इस महीने से बंद किया जा रहा है। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-2 मंडी ई. सुनील शर्मा ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुविधा उपलब्ध होने के कारण कैश काउंटर पर प्रतिदिन केवल 20 से 30 उपभोक्ता ही पहुंच रहे थे। साथ ही कार्यालय में कर्मचारियों की कमी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने तल्याहड़ तथा आसपास के क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से, लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से अथवा विद्युत उपमंडल-2 मंडी कार्यालय में आकर करें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी वैकल्पिक भुगतान व्यवस्थाएं पूर्व की तरह उपलब्ध रहेंगी ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।