कालाआम्ब में रविवार के दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

22- 23 दिसंबर को बिलासपुर के घागस व पंजगांई फीडर में बंद रहेगी बिजली बंद

बिलासपुर: सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-1 बिलासपुर ई.सन्नी जगोता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर को 11 केवी घागस फीडर और 23 दिसम्बर को 11 केवी पंजगाई फीडर की आवश्यक मरम्मत कार्य व पेड़ों की कांट छांट करने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को 11 केवी घागस फीडर के अंतर्गत छटोल जट्टा, घागस, बिनौला, बागी, सिहडा, काहवी, सुंगल, नोग कुड्डी, भराथू, जंगल झलेडा तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही 23 दिसम्बर को 11 केवी पंजगांई फीडर के अंतर्गत पंजगांई, हुडू, जिर्ख, बलोह, धौंण कोठी, विष्णु, धार-टटोह, डिव हवानी, दरोबड़, सोलग, जुराशी, टिकरी, धार व माता जालपा सोलर प्लॉट तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed