बोले—जल आपूर्ति को स्थायी रूप से सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता
बिलासपुर: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज ऊना से मंडी जाते हुए घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के परगना अजमेरपुर’ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित की जा रही ‘हर घर नल से जल–उठाऊ पेयजल योजना’ का निरीक्षण करने पहुंचे। अधीक्षण अभियंता बिलासपुर राहुल दुबे ने उपमुख्यमंत्री को परियोजना के तकनीकी एवं वित्तीय पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 53 करोड रुपए की लागत से बना रहे इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने से घुमारवीं क्षेत्र की 21 पंचायतों के लगभग 55,000 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बड़ी स्कीम के अंतर्गत 18 पुरानी पेयजल योजनाओं को जोड़ा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में पेयजल समस्या का दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्यों को तेजी से पूर्ण कर योजना को शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत मुख्य भंडारण टैंक, सेक्टर स्टोरेज टैंक, इनटेक संरचना, बूस्टर स्टेज, राइजिंग मेन एवं ग्रेविटी मेन जैसी संरचनाओं का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। अब तक इस परियोजना पर 43.79 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। नागरिक कार्यों में आर.सी.सी. ओपन फ्रेम एवं एप्रोच संरचनाओं का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।












