शिमला: 15 से 20 दिसंबर तक जिला शिमला में विभिन्न स्थानों पर होगा कैंपस इंटरव्यू

सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जायेंगे 150 पद 

शिमला: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला प्रवीण नगरैक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटिड वीपीओ झबोला तहसील झंडूत्ता जिला बिलासपुर के लिए जिला शिमला में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक (दसवीं फेल भी आवेदन कर सकते हैं), आयु वर्ग 19 से 40 वर्ष होना चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष ही आवेदन कर सकते है, जिनकी लम्बाई 168 सेंटीमीटर तथा वज़न 52 से 95 किलो ग्राम के मध्य हो। 

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 15 दिसंबर, 2025 को उप-रोज़गार कार्यालय सुन्नी में 30 पदों के लिए, 16 दिसम्बर को उप-रोज़गार कार्यालय ठियोग में 30 पदों के लिए, 17 दिसम्बर को उप-रोज़गार कार्यालय मशोबरा में 30 पदों के लिए, 18 दिसंबर को उप-रोज़गार कार्यालय रामपुर में 30 पदों के लिए तथा 20 दिसंबर को उप-रोज़गार कार्यालय चिड़गांव में 30 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि और स्थान पर प्रातः 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए सुन्नी में 98164-77166, ठियोग में 94597-97343, मशोबरा में 82193-67387, रामपुर में 82194- 15673 तथा चिड़गांव में 98177- 84902 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed