कुल्लू: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, कुल्लू द्वारा अगस्त 2025 के लिए वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया निर्धारित कार्यं के अनुसार 5, 12, 18, 23 और 29 अगस्त को वाहनों की पासिंग होगी जबकि ड्राइविंग टेस्ट 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कुल्लू आरएलए में 13 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन होगा ।
प्रवक्ता ने बताया कि मनाली में 4 और 21 अगस्त को वाहन पासिंग और 1 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। बंजार में 14 अगस्त को पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट दोनों होंगे। इसी प्रकार, केलांग में 26 अगस्त और उदयपुर में 25 अगस्त को वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट निर्धारित किए गए हैं।