भोरंज : एडीसी अभिषेक गर्ग ने मंगलवार को कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय खरवाड़ के परिसर में 10 मीटर शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने शूटिंग रेंज में उपलब्ध करवाई जा रही आधुनिक सुविधाओं की सराहना की तथा स्वयं भी टारगेट पर निशाना साधा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा, रजिस्ट्रार गुलशन संधू और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।