नादौन : तहसील नादौन के मौजा कोहला के गांव डोली घराना में खेल परिसर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नादौन में जनसुनवाई की जाएगी।
एडीसी हमीरपुर और डोली घराना गांव के भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कार्य के प्रशासक अभिषेक गर्ग ने बताया कि खेल परिसर के निर्माण के लिए गांव डोली घराना में 7561 वर्गमीटर से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने इस अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले परिवारों से 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नादौन में जनसुनवाई में भाग लेकर अपना पक्ष रखने की अपील की है।