कांग्रेस के नेता कर रहे हैं तथ्यहीन बयानबाजी : रणधीर शर्मा

शिमला: शिमला में भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस में बयानबाज़ी की होड़ लगी हुई है। हिमाचल में नेतृत्व की जंग जारी है, जिसके चलते इनकी पार्टा के नेता आधारहीन बयानबाज़ी कर रहे हैं।  उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेसी सत्ता के बिना रह नहीं सकते इसलिए वे बिना पानी की मछली जैसे तड़प रहे है। सांसद आनंद शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है, क्योंकि कर्नाटक की हार के बाद पांडिचेरी व पंजाब दो ही राज्यों में कांग्रेस बचेगी।

उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी से खुश है। देश की जनता के अच्छे दिन आए हैं पर कांग्रेस के लिए ये बुरे दिन हैं। बीजेपी के केंद्र में चार साल उपलब्धियों भरे हैं इसलिए जश्न मनाया जाएगा। माफी तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए जिन्होंने 70 साल तक देश को पीछे धकेला। आनंद शर्मा द्वारा नोटबंदी एवं जीएसटी के फैसले पर हमले का जवाब देते हुए कहा कि दोनों ही फैसलों से देश को लाभ हुआ है। इन दोनों फैसलों से प्रत्यक्ष करो में 12.7 फीसदी वॄद्धि हुई है। केद्र के फैसलों से देश में पार्टी का जनाधार बढ़ा। कांग्रेस इससे बौखलाई हुई है इसलिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे है। रणधीर शर्मा ने आनंद शर्मा से पूछा कि वह यूपीए सरकार में मंत्री रहें है यह बताएं हिमाचल के लिए क्या किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *