शिमला: संजौली मस्जिद विवाद में लोग सड़कों पर उतरे; जानिए मामले पर CM क्या बोले…

शिमला: राजधानी शिमला में मस्जिद के निर्माण का मामला आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ  है। स्थानीय लोग इसे अवैध बता रहे हैं और ये मामला सड़क से लेकर हिमाचल की विधानसभा तक भी पहुंच चुका है। गुरुवार को हिंदू संगठनों ने शिमला के उपनगर संजौली में एक विशाल रैली निकाली। जिसे लेकर शिमला पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात मौजूद रहे। दोपहर में बड़ी संख्या में लोग संजौली चौक पर एकत्रित हुए। इसके बाद बाजार में विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया था। सबसे पहले सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए ढली टनल की ओर रवाना हुए। इसके बाद दोबारा संजौली चौक पर पहुंचे। संजौली चौक में लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिनों में अवैध निर्माण नहीं तोड़ा तो वे हजारों की संख्या में एकत्रित होकर दोबारा प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।संजौली चौक से ढली टनल के बीच प्रदर्शन के दौरान वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से अवरुद्ध रही।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इस मामले पर कहा कि प्रदेश में सभी नागरिक एक समान हैं प्रदेश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। लेकिन जो भी कानून हाथ में लेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। हिमाचल में आने वाला हर नागरिक कानून से भी बंधा है। जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन कानून-व्यवस्था को तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed