शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा किए’ गए प्रदेश इंटक के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीव रेड्डी ने खारिज कर दिया है। डॉ. जी संजीव रेड्डी ने बाबा हरदीप सिंह को पत्र लिखकर उन्हें इंटक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहने के निर्देश जारी किए हैं। रेड्डी ने एक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि 20 अगस्त 2017 को प्रदेश इंटक अध्यक्ष के लिए चुनाव में बाबा हरदीप सिंह को जीत मिली थी। इंटक संविधान के तहत प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल के लिए होता है। यानी बाबा हरदीप सिंह आगामी 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे। हालांकि सुक्खू ने बबलू पंडित की नियुक्ति सोमवार को की थी, लेकिन मामला इंटक के केंद्रीय स्तर पर पहुंचा तो सुक्खू के फैसले को नकार दिया गया।