प्रदेशभर में स्थापित पीओएस मशीनों का कार्य बनाएं सुचारू : किशन कपूर

  • पीओएस मशीनों को लेकर बैठक आयोजित

शिमला: खाद्य, नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश में स्थापित पीओएस (प्वांईंट ऑफ सेल) मशीनों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ओंकार शर्मा, निदेशक मदन चौहान, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा ओएएसवाईएस कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।

पीओएस मशीनों को लेकर बैठक आयोजित

पीओएस मशीनों को लेकर बैठक आयोजित

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न भागों में 4,921 उचित मूल्यों की दुकानों में पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं। उन्होंने मशीनें स्थापित करने वाली एजेंसी ओएएसवाईएस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेशभर में स्थापित पीओएस मशीनों का कार्य सुचारू बनाएं। उन्होंने कहा कि लगभग प्रतिदिन मशीनों के खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सर्वेक्षण करवाएं कि किन स्थानों पर किस कम्पनी के फोन का सिगनल बेहतर है और वहां पर उसी मोबाइल कम्पनी का सिम उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि पीओएस प्रणाली को स्तरोन्नत करने के भी निर्देश दिए तथा ज़िला स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञ तैनात करने को भी कहा। उन्होंने पीओएस मशीनों की मैमोरी को बढ़ाने तथा सर्वर को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए।

किशन कपूर ने पीओएस मशीनों की निगरानी के लिए ज़िला स्तर पर अनुश्रवण करने के विभाग को निर्देश दिए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *