हमीरपुर/नादौन: धनेटा के कई गांवों में 8 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/नादौन: विद्युत उपमंडल धनेटा में 8 दिसंबर को लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव सुकरियाह, जनसूह, बैहरड़, जसाई, दाउ, टैहली, मियाड़े, नुगरां और अन्य गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार शर्मा ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed