कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

मण्डी: साईगलू, गोखड़ा और कोटली क्षेत्रों में 7 दिसम्बर को रहेगी बिजली बंद

मण्डी: साईगलू, गोखड़ा और कोटली क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 7 दिसम्बर को बाधितसहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल साईगलू ई. विनीत ठाकुर ने बताया कि 7 दिसंबर को बिजनी से साईगलू तक 33 केवी लाइन पर मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए स्ट्रक्चर की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण विद्युत उप मण्डल साईगलू के अन्तर्गत आने वाले अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, कोटली, भरगांव, ककरोह और वीर क्षेत्रों के गांव कठवार, सदोह, तरनोह, बरयारा, घेरु, सरवाहन, गोखड़ा, तरयासल, बलोह, निचलालोट, गलू, पपराहल, बटाहर, सदयाना, साईंगलू, सतोहल, कोटली, स्लेतर, सुराड़ी, लगधर, करकोह, बनोग, स्ताहन, भरगांव, कोट, लुहार्ड और कून प्रभावित रहेंगे।

इसके अतिरिक्त तल्याहर/रंधाड़ा अनुभाग के अन्तर्गत पदयूं, कठलाग, चांबी, तांडी, पतरों आदि क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियन्ता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed