राज्यपाल ने आपदा से निपटने के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण की आवश्यकता पर दिया बल

हिमाचल: प्रदेश राज्य रेडक्रॉस और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। इस अवसर पर सोसाइटी ने राज्यपाल को शिमला स्थित राज्य रेडक्रॉस भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के बारे में अवगत करवाया।
राज्यपाल ने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रशिक्षण कार्यशालाएं क्षमता निर्माण और आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर तैयारियां और समन्वय स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए ताकि रेडक्रॉस संकट के समय प्रभावी प्रशिक्षण और टीमवर्क के माध्यम से लोगों की सहायता में विशेष योगदान दे सकें।
कार्यशाला का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी और हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। यह कार्यशाला राज्य में रेडक्रॉस की गतिविधियों को और सुदृढ़ करने तथा स्वयंसेवकों की भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ आपदा प्रतिक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण रही।
कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस फेडरेशन से देव भुज्जिया और रचना तथा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी से जॉन जॉर्ज द्वारा प्रशिक्षण के विशेष सत्र आयोजित किए गए।
राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के सहायक सचिव संजीव कुमार ने क्षमता निर्माण से जुड़े तकनीकी सत्रों का संचालन किया। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिनमें रेडक्रॉस मूवमेंट, मूल सिद्धांत, स्वयंसेवक प्रबंधन, राज्य एवं जिला शाखाओं के मध्य समन्वय, लाभार्थियों तक पहुंच, संगठनात्मक विकास, मानवीय सेवाओं के लिए संसाधन जुटाने, आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया तंत्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि कुछ सत्र वर्चुअल माध्यम से भी आयोजित किए गए, जिनमें प्रदेश की विभिन्न रेडक्रॉस शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed