ताज़ा समाचार

मंत्री जगत सिंह नेगी 5 और 6 दिसंबर को मण्डी दौरे पर

 मण्डी :राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी  5 और 6 दिसंबर को मंडी जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री 5 दिसंबर को धर्मशाला से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेंगे और सायं 5.30 बजे मंडी पहुंचेंगे।

आगमन उपरांत वे परिधि गृह मंडी में सायं 6 बजे आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें 11 दिसम्बर को पड्डल मैदान में होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

दौरे के दौरान मंत्री 6 दिसम्बर की सुबह 9 बजे पड्डल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे और उसी दिन प्रातः 11 बजे शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed