ताज़ा समाचार

मण्डी: ड्राइविंग टेस्ट 5 व 19 अप्रैल को

प्राइवेट व्हीकल पासिंग प्रक्रिया और अधिक सरल व पारदर्शी; आरटीओ मण्डी में विशेष व्यवस्था के तहत 19 दिसंबर को केवल प्राइवेट वाहनों की होगी पासिंग

मण्डी: प्राइवेट व्हीकल श्रेणी के वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आरटीओ मंडी में 19 दिसंबर को विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दिन केवल प्राइवेट वाहनों की ही पासिंग की जाएगी। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य पासिंग कार्यों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करना, अनावश्यक प्रतीक्षा से जनता को राहत प्रदान करना तथा संपूर्ण प्रक्रिया को समयबद्ध और सुविधाजनक बनाना है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने बताया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी वाहन मालिकों को पासिंग प्रक्रिया के दौरान बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। इस व्यवस्था से कार्यालय परिसर में अनावश्यक भीड़ कम होगी और पासिंग कार्य समय पर सम्पन्न किया जा सकेगा।

आरटीओ मंडी ने सभी वाहन मालिकों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि पासिंग प्रक्रिया हेतु निर्धारित निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें तथा किसी भी अनधिकृत माध्यम का उपयोग करने से बचें, ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित बनी रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed