चंबा : घर में लगी आग, दम घुटने से दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की मौत

मण्डी: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

मण्डी: मण्डी जिला के सौली खड्ड में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बने टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। इस आग की घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस घटना में 60 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। आग लगने के समय गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे ये आग लगी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फ़िलहाल  आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है। वहीं, पटवारी ने मौका का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है। बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed