सोलन: टीम हेमिप्टेरा ने इंटर-कॉलेज एंटोमोलॉजी क्विज़ जीती; कीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पायल प्रथम
सोलन: टीम हेमिप्टेरा ने इंटर-कॉलेज एंटोमोलॉजी क्विज़ जीती; कीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पायल प्रथम
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कीट विज्ञान विभाग के एंटोमोलॉजी क्लब द्वारा इंटर-कॉलेज एंटोमोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता और कीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालयों और अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देना और कीट विज्ञान के मूलभूत ज्ञान को सुदृढ़ करना था। क्विज प्रतियोगिता में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय थुनाग एवं नेरी, औद्यानिकी महाविद्यालय, नौणी, वानिकी महाविद्यालय, नौणी और शूलिनी विश्वविद्यालय सहित छह टीमों ने भाग लिया। विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा पाँच चुनौतीपूर्ण चरणों—बहुविकल्पीय प्रश्न, ऑडियो विजुअल, तकनीकी स्पेलिंग बी और रैपिड-फायर—में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया।
कड़े मुकाबले के बाद औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय थुनाग की टीम हेमिप्टेरा—गौरव, फिजा भलैक, वर्षा ठाकुर और मोनिका राज—ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। औद्यानिकी महाविद्यालय, नौणी की टीम कोलीओप्टेरा (सिमरन, अखिल, लक्ष्य और अपूर्वा) उपविजेता रही। कुलपति ने सभी टीमों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान कीट/एंटोमोलॉजी फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। पायल (MSc द्वितीय वर्ष, कीट विज्ञान) ने कीट विविधता को दर्शाती अपनी उत्कृष्ट फोटोग्राफ के लिए प्रथम पुरस्कार जीता। सुस्मिता (पीएचडी तृतीय वर्ष, कीट विज्ञान) द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि वर्निका (पीएचडी द्वितीय वर्ष, सांख्यिकी) ने अपने रचनात्मक कार्य के लिए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता ने कीट व्यवहार एवं पारिस्थितिकी को समझने में दृश्य दस्तावेज़ीकरण के महत्व को रेखांकित किया।
समापन सत्र में प्रो. चंदेल ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने एंटोमोलॉजी विभाग और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि वैज्ञानिक अनुसंधान और सहयोगी शिक्षण के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अनुसंधान निदेशक डॉ. देवीना वैद्य, डीन, कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर डॉ. मनीष शर्मा, लाइब्रेरियन डॉ. डी.आर. भारद्वाज तथा कीट विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एस.सी. वर्मा शामिल थे। विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।