जिला ऊना में प्रशासनिक सख्ती का सकारात्मक असर, शांति-व्यवस्था और विश्वास का माहौल बना और मजबूत
जिला ऊना में प्रशासनिक सख्ती का सकारात्मक असर, शांति-व्यवस्था और विश्वास का माहौल बना और मजबूत
ऊना: जिला ऊना में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत, सुरक्षित एवं पारदर्शी बनाने के लिए उपायुक्त जतिन लाल द्वारा लिए गए ठोस एवं निर्णायक निर्णय अब जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण, शराब वितरण प्रणाली का नियमितीकरण, भारी वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करना और खनन सामग्री ढुलाई के लिए निर्धारित कॉरिडोर का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने जैसे कदमों ने जिले के वातावरण को अधिक शांत, सुरक्षित और नियंत्रित बनाया है।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि प्रशासन की सतत और प्रभावी कार्रवाई के चलते स्वां नदी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में अवैध खनन पर स्पष्ट रूप से अंकुश लगा है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर लगातार निगरानी, धर-पकड़ अभियान और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप कानून-व्यवस्था की स्थिति में और स्थिरता देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि जिला में भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन की दंडात्मक कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खनन सामग्री और शराब वितरण प्रणाली पर प्रभावी निगरानी तथा यातायात नियंत्रण के सख्त क्रियान्वयन से अवैध गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आई है। इससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और प्रशासनिक कदमों के प्रति जनता की प्रतिक्रिया भी अत्यंत सकारात्मक रही है। प्रशासन और आम जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग का भाव और अधिक मजबूत हुआ है।
*रात्रि गश्त और वाहनों की जांच होगी और सख्त*
जिला में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सभी उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त करें। इनके साथ संबंधित एसडीपीओ और पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा, जिससे गश्त अधिक प्रभावी और व्यापक बनाई जा सके। रात्रि गश्त का मुख्य उद्देश्य अवैध हथियारों, प्रतिबंधित वस्तुओं और अन्य अनधिकृत गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाना है।
*जनप्रतिनिधियों ने की प्रशासनिक फैसलों की सराहना*
धर्मपुर की पंचायत प्रधान सुभद्रा चौधरी ने जिला प्रशासन के इन निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि उपायुक्त द्वारा लिए गए कदम जनहित में हैं और इनका सकारात्मक प्रभाव क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावी निगरानी से इलाके में शांति, कानून-व्यवस्था और सुव्यवस्था का माहौल स्थापित हुआ है।
वहीं तलमेड़ा के उप प्रधान अशोक कुमार ने भी कहा कि उपायुक्त ऊना के निर्णय जनहितैषी और दूरदर्शी हैं। इन कदमों से अवैध गतिविधियों पर रोक लगी है और जिला में शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण विकसित हुआ है।