शिमला: कांग्रेस संगठन सृजन अभियान; संजना जाटव बोलीं-जिला अध्यक्ष के लिये 10 आवेदन मिले
शिमला: कांग्रेस संगठन सृजन अभियान; संजना जाटव बोलीं-जिला अध्यक्ष के लिये 10 आवेदन मिले
शिमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नामित संगठन सृजन अभियान की पर्यवेक्षक सांसद संजना जाटव ने कहा है कि पहली बार देश मे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है जिसके तहत पार्टी के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएगी। इन नियुक्तियों के लिये इछुक लोगों से आवदेन लिए जाएंगे। कई राज्यो में यह अभियान पूरा हो चुका है और कुछ में अभी चल रहा है,इसमें हिमाचल प्रदेश भी है जिसमें यह शुरू किया गया है।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए संजना जाटव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की की सोच,अहमदाबाद के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के तहत देश में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए नई दिशा में आगे बढ़ने का यह एक संकल्प भी है और प्रयास भी।
संजना जाटव ने कहा कि वह आज से शिमला जिला के दौरे पर है और इस दौरान वह आज शिमला शहर,ग्रामीण व कुसम्पटी के पार्टी नेताओं, अग्रणी संगठनों,विभागों के पदाधिकारियो के साथ सयुंक्त और एकल बैठक कर जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर उनकी राय लेंगी। उन्होंने बताया कि कल वह ठियोग में रामपुर,चौपाल व ठियोग विधानसभा क्षेत्र व 29 को हाटकोटी में जुब्बल कोटखाई व रोहडू विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं से बैठक कर जिलाध्यक्ष के बारे उनकी राय जानेगी।
संजना जाटव ने बताया कि सबकी राय जानने के बाद छह नामों का एक पैनल बना कर केंद्रीय आलाकमान को भेजा जाएगा और आलाकमान ही इस पर अंतिम फैंसला लेगा।
————– संजना जाटव ने बैठक के बाद बताया कि आज यहां जिला अध्यक्ष के लिये दस आवेदन मिले हैं।