हिमाचल: प्रदेश में 1 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में 1 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। वहीं देर रात व सुबह के समय भाखड़ा डैम (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों के ऊपर और आसपास 27 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरत मंडी जिले की बल्ह घाटी में भी कोहरा छाने की संभावना है।