मण्डी जिले की 15 पंचायतों में लगेंगे 500-500 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट, उपायुक्त ने हिम ऊर्जा विभाग के साथ प्रगति की समीक्षा की

मण्डी : ग्रीन पंचायत योजना के तहत मंडी जिले की 15 पंचायतों में स्थापित किए जाने वाले 500-500 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांटों की प्रगति की समीक्षा आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने उपायुक्त कार्यालय के वीसी कक्ष में हिम ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ की। बैठक में भूमि चयन, तकनीकी आवश्यकताओं और आगामी समय-सीमा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

योजना के तहत प्रत्येक चयनित पंचायत में 500-500 किलोवाट का ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाना है। उपायुक्त ने हिम ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भूमि की उपलब्धता या दस्तावेजों की प्रक्रिया लंबित है, वहां संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र स्थान चयनित किए जाएं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि परियोजना के निर्माण कार्य में देरी न हो।

उपायुक्त ने बताया कि ग्रीन पंचायत योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना, पंचायतों की आय में वृद्धि करना और स्थानीय स्तर पर बिजली आपूर्ति को मजबूत बनाना है। सोलर प्लांटों से उत्पन्न बिजली ग्रिड को भेजी जाएगी। बिजली से प्राप्त आय का 40 प्रतिशत पंचायतों को मिलेगा, जिससे उन्हें स्थायी वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।

बैठक में हिम ऊर्जा के परियोजना अधिकारी कपिल कुमार ने जानकारी दी कि प्रारंभिक चरण में 10 पंचायतों के लिए स्थान सुझाए गए थे, लेकिन वे स्थान तकनीकी दृष्टि से व्यवहारिक नहीं पाए गए। अब सरकार ने मंडी जिले में 15 पंचायतों को योजना के लिए प्रस्तावित किया है, जिनके लिए नए उपयुक्त स्थानों का चयन किया जाना है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा मंडी कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed