पूह (किन्नौर): खंड चिकित्सा अधिकारी पूह डॉ. राकेश गोयल ने आज यहां बताया कि कोटपा अधिनियम-2003 के तहत आज पूह बाजार में दुकानों एवं ढाबों के औचक निरीक्षण किए गए ताकि कोटपा अधिनियम के तहत लोगों को जानकारी मिले तथा इस अधिनियम की अवेहलना करने वालों पर कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों के समीप दुकानदारों को हिदायत दी कि वे इस कानून की बारीकियों को समझे तथा युवा पीढ़ी को तंबाकू रहित बनाने में अपना सहयोग दें और सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
निरीक्षण टीम में तहसीलदार पूह भीम सिंह नेगी एवं थाना प्रभारी पूह देवराज ठाकुर मौजूद रहे।