26 नवम्बर को होंगे साक्षात्कार
मण्डी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि मांडव एयर इंडस्ट्रीज, सौली खड्ड मंडी में एनालिटिकल केमिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और अकाउंटेंट के तीन पदों को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 26 नवम्बर को मांडव एयर इंडस्ट्रीज, प्लॉट नंबर 12, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, सौली खड्ड, मंडी में आयोजित किए जाएंगे।
अक्षय कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में आने वाले योग्य उम्मीदवारों को अपना रोजगार पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, फोटोग्राफ और सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां साथ लानी होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन पदों पर चयन के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अक्षय कुमार ने बताया कि एनालिटिकल केमिस्ट पद के लिए एमएससी या बीएससी, इलेक्ट्रीशियन पद के लिए इलेक्ट्रिक में आईटीआई या डिप्लोमा और अकाउंटेंट पद के लिए बी कॉम या एम कॉम योग्यता अनिवार्य है। तीनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष रखी गई है तथा 3 से 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार तेरह हजार से पन्द्रह हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। वेतन के अतिरिक्त ईपीएफ और ईएसआई सुविधायें उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को रहने की सुविधा तथा संस्थान की रियायती दरों वाली कैंटीन का लाभ भी दिया जाएगा।