उप-मुख्य सचेतक की अध्यक्षता में हिमुडा की समीक्षा बैठक आयोजित
उप-मुख्य सचेतक की अध्यक्षता में हिमुडा की समीक्षा बैठक आयोजित
शिमला: उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विकास, भू-सुरक्षा तथा आगामी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उप-मुख्य सचेतक ने कहा कि हाल ही में भू-विज्ञान कमेटी द्वारा किए गए सर्वेक्षण में धर्मशाला क्षेत्र को भूकम्प प्रभावित क्षेत्र (जोन-5) के दृष्टिगत वहां किसी भी प्रकार के नए निर्माण कार्यों को रोकने की अनुशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि हिमुडा द्वारा लंज और रानीताल के मध्य एक सैटेलाइट सिटी विकसित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी इस सैटेलाइट सिटी को विकसित करने के लिए दृढ़ता से प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस परियोजना के दौरान किसी को भी विस्थापित नहीं किया जाएगा। यह प्रयास रहेगा कि यह सैटेलाइट सिटी शीघ्र स्थापित होकर युवाओं के लिए एक स्थाई एवं सम्मानजनक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इस सैटेलाइट सिटी के विकसित होने से क्षेत्र में रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों के नए द्वार खुल सकेंगे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमुडा सुरेंद्र वशिष्ट तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।